Bihar News : वैशाली में किराना दुकान से लाखों की हुई चोरी, शटर काटकर किया दुकान साफ
वैशाली:-खबर वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र से है ।जहां देर रात हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच स्थित गोढ़िया सब्जी मंडी स्थित किराना दुकान चोर गिरोह ने दुकान के शटर और ताला को काटकर दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।

कटरमाला गांव निवासी अवधेश कुमार जब सुबह अपने दुकान को हर दिन की तरह खुलने पहुंचते हैं तो दुकान देखते ही उनके होश उड़ जाता है।

दुकान की शटर कटी हुई थी और ताला अलग फेंका हुआ था। दुकान के अंदर प्रवेश होते हैं तो दुकान में रखें60हजार नगद और दुकान में सभी कीमती सामान कर अपने साथ ले गए होते है। लगभग50हजार की समान की चोरी की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचने और पूरे मामले की जांच में जुट जाते हैं।

लेकिन एक तरफ बिहार में अपराध और अपराधी को रोकने के लिए गृह मंत्री लगातार आदेश दे रहे तो दूसरी तरफ वैशाली में चोरी की घटना चरम सीमा पर है। लोगों का मानना है कि रात में पुलिस की गस्ती कहीं भी नहीं दिखती है जिसके कारण अपराधी और कर जिले में बेलगाम हो गए हैं। थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर चोरी की बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया।

पीड़ित दुकानदार अवधेश कुमार, जो कटारमाला गांव के निवासी हैं रोज़ की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का शटर कटा और ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाने पर पता चला कि दुकान से करीब60 हजार रुपये नकद और लगभग5 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हो चुका है।





