BIHAR ELECTION 2025 : वैशाली में सांसद पप्पू यादव ने एनडीए नेताओं पर जमकर हमला बोला, कहा-अपराधी और पैसे वाले लोग लड़ते हैं चुनाव
वैशाली : कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने वैशाली में एनडीए नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपराधी और माफिया चुनाव लड़ते हैं.इससे बिहार की दुर्गति हो रही है. पप्पू यादव ने महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने के बाद जीतन राम मांझी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है.
पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि अपराधी और पैसे वाले लोग चुनाव लड़ते हैं और मंत्री बनते हैं,जबकि नेता उनकी गणेश परिक्रमा करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ही पिछले 20 सालों से बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. पप्पू यादव ने सवाल उठाया है कि जब बबूल बोया जाएगा तो खजूर कैसे मिलेगा.
उन्होंने स्पष्ट किया है कि आतंक और अपराधी किसी जाति या धर्म के नहीं होते हैं. अपराधी इंसानियत और समाज के दुश्मन होते हैं,जो किसी को नहीं बख्शते.
पप्पू यादव ने विवेका पहलवान का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया जानती है कि आतंक में किसका नाम आता है. उन्होंने सवाल किया कि विवेका पहलवान जैसे लोग कितने लोगों को मरवाते हैं,और राजनीतिक दल ऐसे लोगों को टिकट क्यों देते हैं.
दरअसल,महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद,जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को'2 किलो का छोकरा'बताया था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी उनके पिता समान हैं,लेकिन ऐसी भाषा मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने पूछा कि क्या कोई मांझी के बेटों को'छोकरा'कहेगा. पप्पू यादव ने मांझी को नसीहत देते हुए कहा कि चोर कौन है,यह कानून तय करेगा,न कि कोई व्यक्ति. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जीतन मांझी को शीशे के घर में रहकर पत्थर नहींफेंकनाचाहिए.
वैशाली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट--





