बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न : 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कृषि विभाग में 694 पदों पर बहाली की स्वीकृति

Edited By:  |
bihar cabinet ki baithak sampanna bihar cabinet ki baithak sampanna

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. नए साल में राज्य सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है.

कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग में694नौकरी देने का निर्णय हुआ है. पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक के534और पौधा संरक्षण निरीक्षक के160पद स्वीकृत किए गए हैं.

मुंबई में बिहार भवन निर्माण हेतु314करोड़20लाख राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.

खरीफ विपणन मौसम2025-26के अंतर्गत धान एवं रबी विपणन मौसम2026-27अंतर्गत गेहूं अधिप्राप्ति हेतु बिहार राज्य सहकारी बैंकों को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नाबार्ड अन्य वित्तीय संस्थानों से7000करोड रुपए ऋण प्राप्त करने एवं उक्त रन के अनुवर्ती उपयोगकर्ता जिला केंद्रीय सरकारी बैंक को दिए गए री पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अधिक प्रति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं को दिए गए ऋण पर राजकीय गारंटी प्रदान करने की स्वीकृति दी गई.

बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में106पदों पर बहाली को स्वीकृति मिली है.

बिहार सरकार के फ्री विभाग अंतर्गत करो में नई सीरीज9073सीसीटीवी कैमरा लगाने के अनुमति मिली.

रोहतास सीमेंट बंजारी को अतिरिक्त बिस्तर हेतु107करोड़32लाख रुपए निजी पूंजी निवेश की स्वीकृति दी गई. इकाई की स्थापना होने पर राज्य में पूंजी निवेश के साथ-साथ कुल594कुशल एवं आभूषण कामगारों का प्रत्यक्ष नियोजन हो सकेगा.

केंद्र प्रायोजित पीएम श्री योजना के तहत राज्य के कुल चयनित789माध्यमिक उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों हेतु2025-26के लिए अपबंधित राशि14अरब85करोड़85लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--