'उकसाया जा रहा है BPSC अभ्यर्थियों को' : बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा : आयोग को फैसला लेने का है पूर्ण अधिकार

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar BJP President big statement on the movement of BPSC candidates  Bihar BJP President big statement on the movement of BPSC candidates

PATNA CITY : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अभ्यर्थियों को कुछ लोगों द्वारा उकसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा छात्रों को उकसाया गया है, जिसके कारण छात्रों ने अपने आंदोलन का रुख बदला और पुलिस ने उनपर कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि बीपीएससी एक स्वतंत्र इकाई हैं और आयोग को फैसला लेने का पूर्ण अधिकार प्राप्त है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर पटना सिटी के तख्त श्रीहरमंदिर साहब पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पुत्रों की शहादत के अवसर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि इन छोटे बालकों का इतिहास सभी लोगों को जानना चाहिए। उन्होंने महज 9 वर्ष और 6 वर्ष की आयु में अपने धर्म की रक्षा के लिए जो शहादत दी है, हम उनके लिए उन्हें शत-शत नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुरुवार को तख्त श्री हरमंदिर साहब पहुंचे हैं।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी बाबा फतेह सिंह एवं बाबा जोरावर सिंह की शहादत के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।