बिहार बीजेपी सह प्रभारी सुनील ओझा का निधन : बीजेपी में शोक की लहर, सम्राट चौधरी ने जताया दुख
DESK: बिहार बीजेपी सह प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन हो गया. सुनिल ओझा के निधन से बीजेपी में शोक की लहर है. कुछ वक्त पहले ही उनका ट्रांसफर यूपी से बिहार में हुआ था. सुनिल औझा बिहार में सह प्रभारी थे. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी थे. सुनिल ओझा प्रधानमंत्री पीएम मोदी के करीबी माने जाते थे. उनके निधन से पुरा बीजेपी शोकाकुल है.
सम्राट चौधरी ने जताया दुख
सुनिल ओझा के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दुख जताया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि "बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा जी के निधन से भाजपा ने ऐक कुशल संगठनकर्ता को खो दिया, सुनील ओझा जी का निधन अत्यंत दुखद है,इस खबर से समस्त भाजपा परिवार शोकाकुल है, राजनैतिक क्षेत्र मे उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। भगवान पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान दे और परिजनों को संबल प्रदान दे।"
गुजरात से की राजनीति की शुरुआत
बता दे कि सुनिल औझा गुजरात के रहने वाले है. साथ ही गुजरात के भावनगर से बीजेपी विधायक भी रह चुके है. सुनिल ओझा ब्राह्मण समाज से आने वाले जमीनी नेता थे. पूर्व में बगावत और मतभेद के कारण उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद वह दोबारा साल 2011 में पार्टी में फिर वापसी कर लिए. उन्हें 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी में मोदी की जीत का अहम सूत्रधार माना गया. बीजेपी पार्टी के कई लोग इस सफलता के पीछे सुनिल औझा के योगदान को अहम मानते है.