'क्रिकेट में देश की बेटियों का कमाल' : U-19 महिला टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय टीम को दी बधाई

Edited By:  |
 BIHAR Assembly Speaker congratulated the Indian team on winning the U19 Women T20 World Cup  BIHAR Assembly Speaker congratulated the Indian team on winning the U19 Women T20 World Cup

PATNA : बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश की बेटियों ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रौशन किया है।

उन्होंने कहा कि देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। आज अंतरिक्ष से लेकर खेल के मैदान तक देश की बेटियां अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। आज देश की बेटियों के हौसले बुलंद हैं। आत्मविश्वास से लबरेज बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

गौरतलब है कि अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 82 रनों पर ऑलआउट हो गयी। जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से सिर्फ एक विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।