Bihar Politics : 'PM मोदी के दौरे से बिहार चुनाव का होगा आगाज', मंत्री नितिन नवीन का बड़ा बयान, कहा : 2025 में पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी सरकार
JAMUI :जमुई में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे है, जिससे 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज होगा।
'PM मोदी के दौरे से बिहार चुनाव का होगा आगाज'
मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से लालू जी सोच रहे हैं कि बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं होगी तो यह उनका भ्रम है। 2025 में ही भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार में आएगी। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक जीवित रहें, यही कामना है लेकिन वह भाजपा की सरकार को नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी रथ को रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन आज पवित्र मंदिर बन चुका है।
मंत्री नितिन नवीन का बड़ा बयान
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के कथित शराब पीने वाले वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि यह आरजेडी की दोहरी संस्कृति को दर्शाता है, जहां दिन में कुछ और रात में कुछ और कहते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जमुई में कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड नंबर 1 में 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमि पूजन किया। साथ ही दिवंगत केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और एक करोड़ रुपये की लागत से बोधवान तालाब का शिलान्यास किया। इस मौके पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।