Bihar Politics : बीते 4 दशक में आम बजट 2025 है सर्वश्रेष्ठ, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा का बड़ा बयान
PURNIA :मोदी 3.0 का पहला बजट पूरी तरह सन्तुलित, प्रासंगिक और मध्यमवर्गीय परिवार के हित मे है। 12 लाख तक की आमदनी पर किसी प्रकार का आयकर नही लगने की घोषणा ऐतिहासिक है। बिहार के लिए तो इस बजट ने मानो विकास का पिटारा ही खोल दिया है। मखाना बोर्ड के गठन से सर्वाधिक लाभ सीमांचल और मिथिलांचल को मिलेगा। बीते चार दशक का यह सर्वश्रेष्ठ बजट है जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बधाई के पात्र हैं। उक्त प्रतिक्रिया आम बजट पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने व्यक्त की है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्टर को बढ़ावा मिलेगा तो उससे उद्योग लगेंगे और उससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिससे पलायन पर रोक लग सकेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 पर्यटन स्थल को विकसित करने की योजना और फ़ूड पार्क की स्थापना की घोषणा सराहनीय कदम है। किसानों के लिए केसीसी का दायरा बढाकर 05 लाख किया जाना ,किसानों के हित मे है। जीवनरक्षक दवाइयों की कीमत में कमी से मरीजों को राहत मिलेगी। कुल मिलाकर यह बजट न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि विश्वगुरु बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
बजट को प्रगतिशील और बिहार के हित मे बताते हुए जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह और महानगर जिलाध्यक्ष अबिनाश कुमार सिंह ने हर्ष जताया है।