BIG NEWS : छपरा में दिनदहाड़े बड़ी लूट, बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे युवक पर बदमाशों ने फेंका खुजली पाउडर और वारदात को दिया अंजाम
![Big robbery in broad daylight in Chhapra](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/15-Feb/CoverImage/COimg2cb34b392e1d49c28c5b3a916d6c1b9512.jpg)
![Big robbery in broad daylight in Chhapra](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/15-Feb/CoverImage/COimg2cb34b392e1d49c28c5b3a916d6c1b9512.jpg)
CHAPRA :छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर तांडव मचाया है और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छपरा में शनिवार को दिनदहाड़े 70 हजार रुपये की लूट हुई है। बताया जाता है कि छपरा के सबसे व्यस्ततम म्युनिसिपल चौक पर बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे युवक पर से 70 हजार रुपये लूट लिए गये।
पीड़ित की माने तो उनके ऊपर खुजली पाउडर फेंक कर बाइक सवार बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूट लिए। युवक PNB बैंक हथुआ मार्केट ब्रांच से पैसे निकाल कर जैसे ही म्युनिसिपल चौक पहुंचा था, तभी उचक्कों ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पीड़ित युवक रिवीलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव निवासी बृजबिहारी प्रसाद का पुत्र बलबीर सिंह बताया गया है। सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)