Jharkhand News : ईचागढ़ में अवैध बालू ढुलाई का बड़ा खुलासा, JLKM नेता तरुण महतो पर फर्जी केस—पत्नी का आरोप, “पुलिस ने कहा, हटिए नहीं तो एनकाउंटर कर देंगे”
सरायकेला:-सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में18नवंबर की रात बड़े पैमाने पर अवैध बालू ढुलाई का मामला सामने आया है। स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि हाइवा के माध्यम से चल रही अवैध ढुलाई के कारण वैध रूप से चलने वाले छोटे ट्रैक्टरों को भी सड़क पर आने का मौका नहीं मिल रहा था। कई ट्रैक्टर मालिकों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

इसी सूचना के आधार परJLKM के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो मौके पर पहुंचे और कथित रूप से लगभग45हाइवा को रंगे हाथ पकड़ा। आरोप है कि इस पूरे संचालन में बालू माफिया और ईचागढ़ थाना के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है।
इसके बाद हालात तेजी से बिगड़ गए। आरोप है कि पुलिस और माफिया पक्ष ने तरुण महतो पर झूठा केस थोप दिया, उनकी दोनों गाड़ियों को धक्का देकर केनेल और झाड़ियों में फेंक दिया गया और रातभर उन्हें प्रताड़ित किया गया।

सबसे चिंताजनक आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है। उन्होंने कहा—“पुलिस ने साफ शब्दों में धमकी दी कि अगर आप लोग यहां से नहीं हटेंगे तो आपके पति का एनकाउंटर कर दिया जाएगा।” इसी के विरोध मेंJLKM के सैकड़ों कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं, और सभी की एक ही मांग है —
“पहले तरुण महतो का इलाज कराया जाए, फिर आगे की कानूनी कार्रवाई हो।”इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है—“यह कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि प्रशासन आम जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए होता है, लेकिन यहां तो आम लोगों को ही तकलीफ़ देकर वसूली की जा रही है। प्रशासन बालू माफिया के साथ मिलकर अपना पॉकेट गरम करने का काम कर रहा है। ऐसे तंत्र पर जनता भरोसा कैसे करे ..?”





