BIG NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत शंकरपुर रेलवे स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

देवघर : जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित शंकरपुर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया है. इस मौके पर शंकरपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, एम्स के डायरेक्टर डॉ. (प्रो.) सौरभ वार्ष्णेय, पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पीआरओ विप्लव बाउरी, पब्लिसिटी इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, देवीपुर प्रखंड के प्रमुख प्रमिला देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अमृत भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री को हमेशा याद किया जाएगा. मधुपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन से बेहतर सुविधा अब शंकरपुर रेलवे स्टेशन में है. यह सब कुछ नरेंद्र मोदी के कारण संभव हुआ है. शंकरपुर स्टेशन से सटे प्लास्टिक पार्क बन रहा है. इससे यहां के लोगों को इलाज होगा. देवघर एम्स में 21 जून को इमरजेंसी सेवा की शुरुआत हो रही है. एम्स में आदिवासियों में होने वाली बीमारी सिकल सेल एनीमिया का इलाज और उस पर रिसर्च होगा. शंकरपुर स्टेशन में कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की भी योजना है.