BIG NEWS : किशनगंज में 1.60 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद, जांच में जुटी आईटी टीम
किशनगंज : बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से है जहां जिले के रामपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की टीम ने जांच के दौरान एक करोड़ 60 लाख का सोना जब्त किया है. जब्त सोना कोलकाता से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था जिसे किशनगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा किशनगंज जिला पुलिस द्वारा सभी सीमावर्ती चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग चलाया जाता है. इसी क्रम में रविवार देर रात रामपुर चेक पोस्ट के समीप टाटा नेक्सन गाड़ी को जांच किया गया तो एक पिट्ठू बेग से करीब 1 किलो 400 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसका कीमत करीब एक करोड़ 60 लाख है. इस संबंध में स्थानीय जिला थाना द्वारा आयकर विभाग को सूचना दी गई है जिसकी जांच की जा रही है, प्रथम दृश्य पूछताछ में पता चला कि सोना कोलकाता से खरीद कर सिलीगुड़ी बंगाल ले जाया जा रहा था विशेष जांच के बाद पता चल पाएगा. फिलहाल हिरासत में लिए गए मिलिंद सामांतो नामक व्यक्ति से पूछताछ जारी है.
किशनगंजसेशम्भु कुमार की रिपोर्ट--





