BIG NEWS : डीजे की तेज आवाज से 2 माह की मासूम की मौत, पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Edited By:  |
big news big news

रांची:चान्हो स्थित पाटुक बाजोटोली में डीजे की तेज आवाज के कारण दो माह की बच्चीकी मौत हो गई. बच्ची के पिता बंधन लोहरा ने इसको लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

पिता बंधन लोहरा के अनुसारविश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार 17 सितंबर से ही उनके घर के पास तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था,जिससे घर के बड़े और बच्चे परेशान थे.

दो माह की बच्ची सोनाक्षी भी काफी रो रही थी. उन्होंने पूजा आयोजकों से डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया,लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. सुबह करीब पांच बजे उनकी बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त प्रकट करते हुए डीजे की आवाज को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करनेकीमांगकीहै.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--