Dhanteras 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Edited By:
|
Updated :18 Oct, 2025, 02:18 PM(IST)
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. यह पर्व दीवाली के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है,‘देशभर में मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर,मैं सभी के सुख,समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ. भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें’.
बता दें कि धन्वंतरि त्रयोदशी को आमतौर पर धनतेरस के रुप में मनाया जाता है. यह दीवाली के त्योहार की शुरुआत माना जाता है और हिन्दू कैलेंडर के आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के 13 वें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है.
धनतेरस को हिन्दू कैलेंडर में सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों जैसी वस्तुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है.
दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--