बड़ी सफलता : चाईबासा के सारंडा में पुलिया उड़ाने के आरोपी 2 माओवादी गिरफ्तार

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां पुलिस ने जिले के छोटानगरा स्थित सारंडा जंगल क्षेत्र में विस्फोट कर पुलिया उड़ाने के आरोपी 2 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये माओवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है. एसपी ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

मामले में एसपी अमित रेणु ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि माओवादी संगठन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

एसपी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम लगातार ऑपरेशन चलाकर माओवादी संगठन के खिलाफ सफलता हासिल कर रही है. इस सफलता के लिए एसपी ने पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और माओवादी संगठन के खिलाफ अभियानतेजकियाजाएगा.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--