BIG NEWS : पूर्व विधायक अनंत सिंह बेउर जेल से आए बाहर

Edited By:  |
big news big news

पटना: बड़ी खबर बिहार से है जहां मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह कोर्ट से बेल मिलने के बाद बुधवार को जेल से बाहर आ गए हैं. वो अब तक पटना के बेउर जेल में बंद थे. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अनंत सिंह का जेल से बाहर आना चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पचमहला फायरिंग मामले में पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दी है. अनंत सिंह बुधवार को बेउर जेल से रिहा हुए हैं.

यह मामला 22 जनवरी,2025 का है जब सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर में ताला लगा दिया था. मुकेश उनके ईंट भट्ठे में मुंशी का काम करता था. दोनों ने उस पर 68 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया था.

मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी. थाना में रिपोर्ट कराया. इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे. सोनू मोनू से बात करने नौरंगा गांव पहुँचे.दोनों पक्षों में जमकर गोलिबारी हुई. सत्तर राउंड फायरिंग हुई.23जनवरी,2025को मुकेश के घर पर दुबारा गोलीबारी हुई. इसके बाद पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर भागलपुर जेल भेज दिया. गोलीबारी का एक वीडियो वायरल हुआ. उस आधार पर पूर्व विधायक अनंत सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ.

इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया. मंगलवार को हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी. आज वे बेउर जेल से बाहर हुए हैं.

जेल से बाहर निकलने पर अनंत सिंह नीलम देवी के सरकारी आवास पहुंचे. इसके बाद उनके आवास से बाहर निकलते ही उन्होंने कहा कि नीतीश जी के पार्टी से इस बार चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 20 साल काम किया है. अभी 25 साल और काम करेंगे.

पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट--