BIG NEWS : देवघर के जैप-5 कैंप में राइफल साफ करते वक्त गोली चलने से पुलिस जवान की दर्दनाक मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
big news big news

देवघर:बड़ी खबर देवघर से है जहांजैप-5में राइफल की सफाई के दौरान अचानक फायर हो जाने से एक पुलिस जवान की मौत हो गई. घटना से सनसनी है.

जानकारी के मुताबिक़जैप-5में ड्यूटी के बाद रूटीन में हथियार साफ करते समय अचानक गोली चलने से बिहार के भभुआ के रहने वाले 50 वर्षीय पुलिस जवान शिव पूजन पाल की मौत हो गई. गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस और संबंधित इकाई के वरीय अधिकारी मौके पर पहुँचे. घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही या तकनीकी कारणों की भी पड़ताल की जा रही है. जैप-5परिसर में इस हादसे के बाद साथी जवानों में शोक की लहर है.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--