BIG NEWS : धनबाद में CRPF के हवलदार की राइफल साफ करते वक्त गोली चलने से मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
big news big news

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के टुंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को सीआरपीएफ के हवलदार नंदकिशोर सिंह की राइफल साफ करते समय गोली चलने से मौत हो गई. घटना के बाद घायल हवलदार को शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (SNMMCH) धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब हवलदार नंदकिशोर सिंह अपनी सर्विस राइफल की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गोली चल गई,जो सीधे उनके शरीर को भेद दी. साथी जवानों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया,लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अजीत कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मृतक हवलदार नंदकिशोर सिंह पलामू जिले के लेस्लीगंज के निवासी थे.

वे अपनी जिम्मेदारी को लेकर हमेशा सतर्क और कर्तव्यनिष्ठ माने जाते थे. उनकी आकस्मिक मौत से उनके परिवार और साथी जवानों में शोक की लहर है. मृतक जवान का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जिसकी रिपोर्ट से घटना के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिलने की उम्मीद है. पुलिस इस घटना को लेकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--