BIG NEWS : सीतामढ़ी में पुलिस ने हत्या मामले के मास्टरमाइंड शख्स को दबोचा

Edited By:  |
big news big news

सीतामढ़ी:बड़ी खबर सीतामढ़ी से है जहां पुपरी पुलिस ने हत्या मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. पकड़े गये आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है.

मामले में एएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि30सितंबर को चोरौत थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक श्रवण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दिया गया. पुलिस जांच में कुल 6 अपराधियों को मामले में शामिल पाया गया जिसके आलोक में महानंदा,मुकेश एवं सरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं रंजन पाठक,विमलेश कुशवाहा,अमन कुमार एवं मनीष पाठक पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. पुलिस ने अपने तफ्तीश में पाया कि हत्या की इस घटना में मास्टरमाइंड व लाइनर,सेटर के रूप में अहम भूमिका इंद्रजीत राय है जो कि पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुपरी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मिथिला रिसॉर्ट के समीप से इंद्रजीत राय को पकड़ा है. साथ ही इसके पास से एक पिस्टल भी बरामद कर लिया.