BIG NEWS : बिहार के जमुई में पुलिस टीम पर हमला करने वाले हाई कोर नक्सली गिरफ्तार
जमुई: बड़ी खबर बिहार के जमुई से है जहां पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले नक्सली एरिया कमांडर को चकाई थाना क्षेत्र से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने नक्सली एरिया कमांडर संजु सोरेन को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भतुआकुरा के चकाई थाना कांड संख्या 105/15 दिo22/08/15 धारा 25(1B) &26 आर्म्स एक्ट के तहत अरेस्ट कर जमुई के पुलिस अधिकारी को सौंप दिया है. जमुई पुलिस को कई दिनों से इन पर नजर था. पकड़ा गया नक्सली पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस को 9 वर्षों से इसकी तलाश थी.
मामले में चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मानें तो गिरफ्तार नक्सली बिहार झारखंड जर्नल भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सली नेता चिराग, सिद्धू कोड़ा और अरविंद यादव के लिए काम कर चुका है. कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल वह चकाई थाने में दर्ज मामलों को लेकर फरार चल रहा था.