BIG NEWS : कटहल मोड़ हमले मामले में रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य अपराधी गिरफ्तार
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहांकटहल मोड़ के पास सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अपराधियों में से एक अपराधी को रांची से गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार,रांची एसएसपी राकेश रंजन को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार परदलादली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की वारदात में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल अपराधी चंदन को धर दबोचा.
सुपारी देने वाले की तलाश
गिरफ्तार अपराधी चंदन से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर अब रांची पुलिस इस पूरी घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का मुख्य फोकस इस बात का पता लगाने पर है कि आखिर सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को गोली मारने की सुपारी किसने और क्यों दी थी?माना जा रहा है कि रांची पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा कर सकती है और घटना के पीछे के मुख्य साजिशकर्ता को बेनकाब कर सकती है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट-





