BIG NEWS : रांची में डीजल टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, आग बुझाने की कोशिश जारी

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां नामकुम थाना क्षेत्र के बेयांगडीह रायसा मोड़ के पास अचानक डीजलटैंकरपलटने से भयानक आग लग गई. आग इतनी भयावह है कि आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. आग बुझाने की कोशिश हो रही है.

बताया जा रहा है कि नामकुम थाना क्षेत्र के बेयांगडीह रायसा मोड़ के समीप शुक्रवार को चालक द्वारा नियंत्रण खोने की वजह से डीजल टैंकरसड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद उसमें भयंकर आग लग गई. आग लगने से यातायात बाधित हो गया. रांची-टाटा रोड के दोनों तरफ सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी . इधर घटना कीसूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिस हो रही है. लेकिन आग इतना भयावह है कि टैंकर फटने की भी आशंका है. इसके मद्देनजर पुलिस ने लगभग आधा किलोमीटर तक लोगों को दूरी बनाने का निर्देश दिया है.आग लगने से रांची-टाटा मार्ग बंद है. दोनों ओर वहां प्रशासन मौजूद हैं. वहीं गाड़ियों की लंबी कतारे लगी है. वैसे अब तक जानमाल की कोई क्षति नहीं है.