BIG NEWS : गिरिडीह पुलिस ने नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी को किया गिरफ्तार
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी को अरेस्ट कर लिया है.2020में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गुनियाथर मेंविस्फोटक सामग्री बरामद होने और गुनियाथार पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठेकेदार से लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट एवं धमकी देने का तालो मरांडी पर आरोप है.
मामले में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भेलवाघाटी थाना के नक्सल कांडो में वांछित अभियुक्त तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी अपने परिजनों के साथ घर से पैदल ग्राम बलियारी के चोलखो नदी से होते हुए जंगल के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर जाने वाला है. इसी सूचना के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में खोरीमहुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,भेलवाघाटी थाना प्रभारी अन्य पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल एवंSSB 35-बी के सशस्त्र बल की गठित टीम के द्वारा चोलखो नदी के समीप वाले रास्ते एवं उसके आस-पास जंगल में इंतजार किया गया.कुछ देर बाद कुछ व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिये,जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया. पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम तालो मरांडी बिहार के जमुई जिला चिहरा थाना के नेहालडीह बताया. इसके बाद उसे विधिवत तलाशी लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि वर्ष2020में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गुनियाथर में नक्सली घटना का अंजाम देने के लिए जेडो नदी के किनारे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को जमीन के अंदर गाड़ कर रखे जाने की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर भेलवाघाटी थाना कांड संख्या07/20दर्ज किया गया था. इसमें तालो भी अभियुक्त है. इसके अलावा वर्ष2020में ग्राम गुनियाथार पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठेकेदार से लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट एवं धमकी देने में तालो मरांडी की अहम भूमिका थी. इस मामले में भी भेलवाघाटी में कांड अंकित किया गया था. जबकि तालो के खिलाफ जमुई के चकाई में दो कांड दर्ज हैं.