BIG NEWS : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से किया इनकार

Edited By:  |
big news big news

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां टेंडर कमीशन घोटाले से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. पिछली सुनवाई में सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि ईडी की ओर से अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपना पक्ष रखा था. इसके बाद आलमगीर आलम की ओर से उनके अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा था. 6 और 7 मई को ईडी ने टेंडर कमीशन से जुड़े मनी लाउड्रिंग मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 37 करोड़ रुपये मिले थे.

छापेमारी के बाद मंत्री के निजी सचिव और उनके करीबी जहांगीर आलम को 7 मई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद 15 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल आलमगीर आलम रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--