BIG NEWS : मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भारी तनाव, शव यात्रा में हुई फायरिंग और पत्थरबाजी
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :31 Oct, 2025, 02:31 PM(IST)
                                                        मोकामा:बिहार के मोकामा में गुरुवार को जुन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार को भी स्थिति बिगड़ती जा रही है. पंडारक थाना क्षेत्र में दुलारचंद यादव के शव यात्रा में गोलीबारी और पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
प्रशासन ने अपने स्तर से पूरे इंतजाम किए थे. पुलिस के द्वारा शव यात्रा को चारों तरफ से घेरा गया था. लेकिन इस घटना के बाद यहां फिर से तनाव व्याप्त हो गया है. शव यात्रा के साथ-साथ मोकामा से जन स्वराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी वीणा देवी भी चल रही थी. हालांकि दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
मोकामा से कमाल उद्दीन की रिपोर्ट--
 
                                




