'सभी शिक्षकों को मिले ऐच्छिक पोस्टिंग' : विद्यालय अध्यापक संघ की बड़ी मांग, कहा : पुरुषों की न हो अनदेखी, दिया ये बड़ा सुझाव, पढ़ें पूरी डिटेल

Edited By:  |
Reported By:
Big demand of school teachers union regarding transfer-posting Big demand of school teachers union regarding transfer-posting

PATNA : विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने ट्रांसफर एवं पोस्टिंग पॉलिसी के अंतर्गत विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक सभी के लिए ऐच्छिक पदस्थापन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सभी कोटि के शिक्षकों को ऐच्छिक पदस्थापन का लाभ मिलना चाहिए। इसमें पुरुष शिक्षकों की अनदेखी उचित नहीं है। वो भी अपने घर परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करने को विवश हैं। इससे उनके बाल-बच्चों और माता-पिता की देखभाल सही से नहीं हो पाती है। पुरुषों को ऐच्छिक पदस्थापन की आवश्यकता है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने निम्न सुझाव दिए हैं :

१)सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के अलावा कम-से-कम 5 शिक्षक होने चाहिए। इस से सभी वर्गों का कक्षा संचालन अलग-अलग हो सकेगा। 5 से कम शिक्षक रहने पर 2 या 2 से अधिक वर्गों का संचालन एक साथ एक ही शिक्षक को करना पड़ता है। इसका सीधा असर बच्चों के learning outcome पर पड़ता है। सभी प्राथमिक विद्यालयों में 5 वर्ग कक्ष की भी व्यवस्था की जाए।

२)सभी मध्य एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भी कक्षा 1 से 5 के कम-से-कम 5 शिक्षक पदस्थापित करना सुनिश्चित किया जाए। ऊपर की कक्षाओं के लिए विषयवार पदस्थापन किया जाए। यहां भी वर्ग कक्ष की संख्या का ध्यान दिया जाए। मध्य में कम-से-कम 8 कमरे, माध्यमिक में कम-से-कम 10 और उच्च माध्यमिक में स्वीकृत संकाय के अनुरूप कम-से-कम 12/14/16 वर्ग कक्ष का निर्माण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

३) विद्यालयों में पदस्थापन नीति में यह ध्यान दिया जाए कि कक्षा 1 से 8 तक में महिलाओं को 50% लैंगिक आधार पर आरक्षण प्राप्त है। सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक में कम-से-कम 50% शिक्षिकाओं का पदस्थापन होना चाहिए। ऐसा न हो कि शहरी क्षेत्रों में केवल शिक्षिकाओं की पोस्टिंग हो जाए और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में केवल पुरुषों की पोस्टिंग हो जाए। सभी प्रारंभिक विद्यालयों में न्यूनतम 50% कार्यरत बल महिलाओं का होना चाहिए। इससे विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ लैंगिक भेदभाव नहीं होगा और वो सुरक्षित महसूस करेंगी।