BREAKING : विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र से संबंधित बड़ा फैसला, इस दिन से जारी होंगे औपबंधिक नियुक्ति पत्र, जानिए कब होगी ज्वाइनिंग


PATNA : पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार शिक्षा विभाग ने विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति-पत्रों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 23 दिसंबर से औपबंधिक नियुक्ति-पत्र जारी किए जाएंगे, जिन पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। इसके तहत पूर्व में आवंटित नियुक्ति-पत्र अब रद्द माने जाएंगे।
विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र से संबंधित बड़ा
विशिष्ट शिक्षकों की ज्वाइनिंग 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगी, और उसी तारीख से वे "विशिष्ट शिक्षक" कहलाएंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में एक चिट्ठी जारी की है। इस प्रक्रिया में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को ही नियुक्ति का अवसर मिलेगा।
शिक्षा विभाग के इस फैसले से राज्य के शिक्षकों में उत्सुकता बढ़ गई है और यह नियुक्ति प्रक्रिया शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।