कांग्रेस विधायक होंगे शिफ्ट ! : बिहार में राजनीतिक ऊहापोह के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला, सभी विधायकों को बाहर शिफ्ट करने का आलाकमान ने दिया निर्देश
Desk: बिहार में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका से पार्टी में खलबली मची हुई है। खबर आ रही है कि आलाकमान ने तमाम विधायकों को बिहार से बाहर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में हुई कांग्रेस विधान मण्डल दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल, दिल्ली में बिहार के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत सभी 17 विधायकों को शामिल होना था। लेकिन 2 विधायक अबिदुर रहमान और सिद्धार्थ शामिल नहीं हुए। जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
ऐसे में टूट की आशंका को देखते हुए कांग्रेस विधायकों को फ्लोर टेस्ट तक बिहार से बाहर रखने का कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला लिया है। सभी विधायकों को बिहार से बाहर एक साथ रहने का निर्देश दिया गया है. बिहार मे खेला होने से रोकने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने यह निर्देश दिया है।
बता दें कि बिहार में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है। जिसको लेकर जोड़तोड़ की राजनीति तेज है। जोड़तोड़ की राजनीति को बल तब मिला जब मांझी ने खुलकर कहा कि उन्हें महागठबंधन की ओर से सीएम बनाने का ऑफर मिला है। वहीं कांग्रेस विधायकों में टूट की बात कही जा रही है। हालांकि आंकड़ों के गणित में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है।
पटना से आशुतोष चंद्रा की रिपोर्ट