BIG BREAKING : लातेहार में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, घटना से परिजनों में मातम

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां बालूमाथ थाना क्षेत्र में दो अलग अलग इलाकों में सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है.

पहली घटना बरियातू फुलसू पथ की है,जहां अनियंत्रित बाइक बिजली खंभा से टकरा गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरी घटना बालूमाथ-लातेहार मार्ग की है. यहां दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इधर सूचना के साथ स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है. वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है.