BIG BREAKING : लातेहार में JJMP उग्रवादी संगठन के 2 सदस्यों ने डाला हथियार, SP और CRPF के समक्ष किया सरेंडर
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलवाद और उग्रवाद के विरूद्ध जारी ऑपरेशन के बीच JJMP उग्रवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है. JJMP उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों ने पुलिस और सीआरपीएफ की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया है. आत्म समर्पण करने वाले उग्रवादियों में पप्पू साव और चंदन प्रसाद का नाम शामिल है जो जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र का निवासी है. आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक सभागार में संपन्न हुई.
कार्यक्रम को लेकर लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि जिले को उग्रवाद और नक्सलवाद से मुक्त कराने को लेकर लगातार पुलिसिया कार्रवाई किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार द्वारा आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति "नई दिशा" चलाया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर जेजेएमपी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में लौटने का काम किया है. उन्होंने उग्रवादियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी और बचे उग्रवादियों को जल्द आत्मसमर्पण कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया.
वहीं सीआरपीएफ कमांडेंट यादराम बुनकर ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा से समाज के पुनर्निर्माण और मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर सामुदायिक पुलिसिंग कार्य करती रही है. इसका परिणाम है कि समय दर समय हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने वैसे नक्सली को आत्मसमर्पण कर समाज के नव निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. वहीं उग्रवादी पप्पू ने सीआरपीएफ और लातेहार पुलिस की सराहना करते हुए समाज से भटके साथियों से मुख्यधारा में लौटने को लेकर आह्वान किया.