BIG BREAKING : इनामी नक्सली के घर पहुंचे गढ़वा एसपी, सरेंडर करने की अपील की
गढ़वा: एसपी दीपक पाण्डेय सोमवार को गढ़वा,लातेहार और लोहरदगा का कुख्यात भाकपा माओवादी के सब ज़ोनल कमांडर सह पांच लाख के इनामी नक्सली राजू भुईया के घर पहुंचे. उन्होंने नक्सली की मां और पत्नी को राजू को सरेंडर कर सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की.
बता दें कि जिले के डंडई प्रखंड के लावाही कला गाँव स्थित नक्सली राजू भुइयाँ के घर सोमवार को अचानक गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय एवं एसपी अभियान पहुंचे. उन्होंने नक्सली राजू भईयां के परिवार वालों से मुलाकात किए. इस दौरान एसपी ने नक्सली की माँ एवं पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की. एसपी ने माँ एवं पत्नी को राजू भुईया के गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त किया एवं उनसे अपने राजू को मुख्य धारा में लौटाने की अपील भी किया.
एसपी ने कहा कि यदि राजू मुख्य धारा में लौटता है तो झारखण्ड सरकार द्वारा आत्मसमर्पण नीति के तहत कई योजनाओं का उसे लाभ मिलेगा. इसमें उसके ऊपर रखी गई इनाम की राशि,चार डिसमिल जमीन के अलावे अन्य सुविधाएं मिलेगी. एसपी ने कहा कि राजू अभी लातेहार और लोहरदगा इलाके में सक्रिय है. उनके परिवार वालों से मिलकर सरेंडर कराने की अपील की है जो भी सरकार की योजनाएँ है. उससे उसे लाभान्वित किया जाएगा.
वहीं नक्सली राजू की माँ ने बताई की पिछले दो वर्षो से वह घर नहीं आया है. अब तो शादी भी हो गई है. सोचे की मेरे लिए नहीं तो कम से कम अपनी पत्नी के लिए वापस आ जाता. लेकिन अभी तक नहीं आया है. हम भी उससे अपील करते हैं कि अब बस हो गया, घर आ जाओ राजू.