BIG BREAKING : जर्जर सड़क और नदी पर पुल नहीं होने से देर से अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को दिया जन्म

Edited By:  |
big  breaking big  breaking

खूंटी : बड़ी खबर खूंटी से जहां अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. दरअसल तोरपा की बनई नदी में पुल नहीं होने से समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी गर्भवती महिला जिस वजह से उसकी पेट में ही बच्चे मर गया.

बताया जा रहा है कि जर्जर सड़क और नदी पर पुल नहीं होने से परिजन सुबह होने का इंतजार करते रहे. सुबह में108एंबुलेंस के चालक को फोन कर बुलाया गया. गांव की सड़क जर्जर होने के कारण एंबुलेंस चालक 2.5 किमी पहले ही रुक गया. परिजनों को एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए गर्भवती महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठाया. उसके बाद बांस के सहारे टांगकर महिला को कमर भर पानी से होकर नदी पार कराया गया.

किसी तरह परिजन एंबुलेंस तक पहुंचे और महिला को तोरपा के रेफरल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. महिला चिकित्सक डॉ. दीप्ति नूतन ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी.


Copy