BIG BREAKING : दो दिन पूर्व BSSC के चेयरमैन बने पूर्व डीजीपी आलोक राज ने दिया इस्तीफा
पटना :इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. आलोक राज ने दो दिन पहले हीBSSCके चेयरमैन के पद पर ज्वॉइन किये थे. लेकिन आलोक राज ने निजी कारण बता कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है.
बिहार के डीजीपी रह चुके वरीय आईपीएस अधिकारी आलोक राज को विगत 31 दिसंबर 2025 के दिन ही राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. खास बात यह रही कि आलोक राज जैसे ही डीजी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद उन्हें आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी.
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार आलोक राज अगले 5 वर्षों तक यानि 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के पद पर बने रहना था. आलोक राज ने 2 दिन पहले ही अपने पद पर ज्वाइन किया था.





