BIG BREAKING : धनबाद में ACB की टीम ने मुखिया को 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big breaking big breaking

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को उसके घर से 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया पीएम आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था.

बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को उसके आवास से 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. मुखिया पर आरोप है कि उन्होंने लाभार्थियों से योजना के तहत आवास स्वीकृत करने के बदले कुल 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी.ACBकी टीम ने इस शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मुखिया को धनबादACBकार्यालय लाया गया,जहां उनसे पूछताछ जारी है.ACBके अधिकारियों ने बताया कि मामले में शिकायत मिली थी कि फिर शिकायत का सत्यापन कर जाल बिछाकर आरोपी मुखिया को घर दबोचा गया. वहीं धनबादACBकी इस साल की पहली बड़ी कार्रवाई है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---