BIG BREAKING : कुख्यात 15 लाख का इनामी नक्सली अमन गंझू ने "नई दिशा एक नई पहल" के दौरान पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

रांची: झारखंड के लातेहार,लोहरदगा और गुमला जिले में सक्रिय कुख्यात 15 लाख के इनामी नक्सली अमन गंझू ने आज पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली अमन गंझू ने पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष हथियार डाल दिया.

झारखंड पुलिस के आईजी पंकज कंबोज के डोरंडा स्थिति आवास पर आयोजित कार्यक्रम में "नई दिशा एक नई पहल" के दौरान आत्मसमर्पण किया.

15 लाख का इनामी नक्सली अमन गंझू बिहार के औरंगाबाद के ढिबरा का रहने वाला है.8 फरवरी को लातेहार के बुल बुल जंगलों में पुलिस ने डबल बुल ऑपेरशन चला कर नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. अमन गंझू लातेहार,लोहरदगा और गुमला जिले में सक्रिय था. इस दौरान अमन ने कई बड़े वारदात को अंजाम दे चुका है. लेकिन पुलिस की दबिश बढ़ता देख नक्सली अमन आत्म समर्पण किया है.

15 लाख के इनामी नक्सली अमन गंझू की गिरफ्तारी से नक्सलियों की झारखंड में कमर टूट गई है , लगातार एक के बाद एक बड़े नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं या वे मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं


Copy