गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर साधा निशाना : कहा-राहुल और तेजस्वी को मधुबनी के अररिया में दलित की हत्या की घटना नहीं नजर आई

Edited By:  |
giriraj singh ne mahagathbandhan per sadha nishana giriraj singh ne mahagathbandhan per sadha nishana

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य में मुसलमानों के द्वारा दलित की हत्या को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम पर हिन्दू मुसलमान का आरोप लगाते हैं. यूपी में दलित की हत्या पर मिलने जाते हैं. बिहार में मुसलमानों ने दलित की हत्या की तो मुंह नहीं खुलता है.

महागठबंधन में गांठ पर कहा ठगबंधन है. वो माई समीकरण पर वोट मांगते हैं. हम विकास पर मांगते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा है कि जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के गांव मधुबनी जिला के झंझारपुर अररिया में वीभत्स घटना घटी है. चौपाल समुदाय के युवक की फैयाज एवं उसके साथियों ने ऐसी निर्मम हत्या की है कि जिहाद छेड़ दिया. इस घटना को5दिन से अधिक हो गया. इतने दिनों के बाद भी अभी तक तेजस्वी यादव की नजर नहीं गई है, केवल तेजस्वी यादव ही नहीं, राहुल गांधी की भी नजर नहीं गई. राहुल गांधी फतेहपुर जा सकते हैं, लेकिन यहां दलित युवक की हत्या पर नहीं जाएंगे. हत्या करने वाला मुसलमान है, इसलिए नहीं जाएंगे. जो लोग मुझे कहते हैं कि हिंदू-मुसलमान करते हैं, उनसे पूछना चाहता हूं कि कहां गया जमहुरित, कहां गया आपका संवेदना, जो आप अपने आप को सेक्युलर और क्या-क्या कहते हैं. अगर यह दलित है चौपाल जाति का है तो इसके जान की कोई कीमत नहीं. इस गरीब के जान की कोई कीमत नहीं और फैयाज मारा है.मुसलमान मारा है इसलिए कोई नहीं जा पाएंगे. कार्रवाई भी होगी, सरकार ने आश्वस्त किया है. लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि आपकी नींद कब खुलेगी अररिया के इस घटना के लिए. अररिया में दलित की हत्या हुई है, मुसलमान ने हत्या की है, कब आपकी नींद खुलेगी. राहुल गांधी फतेहपुर तो जाते हैं, लेकिन बिहार के अररिया गांव में आपका जाना नहीं हो रहा है, ऐसी दो तरह की सोच क्यों.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जब किसी दलित की हिंदुओं के द्वारा हत्या किया जाएगा तो राहुल गांधी चले जाएंगे, अखिलेश यादव चले जाएंगे, तेजस्वी यादव चले जाएंगे. लेकिन ज्यों ही घटना में मुसलमान का नाम आएगा तो वहां उनकी नींद नहीं खुलेगी. यह दुर्भाग्य है और इसी को ये हिंदू-मुसलमान कहते हैं. मैं हिंदू-मुसलमान में नहीं जाता, आपकी सोच में हिंदू-मुसलमान है.

महागठबंधन द्वारा 243 सीट पर 254 उम्मीदवारों को उतारे जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है. ठगबंधन में सब अपने अपने आस्तित्व को बचाने को लेकर लड़ रहे हैं. क्योंकि एनडीए में नेता हैं नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार. इधर नेता भी हैं, उधर नेता नहीं है. यह ठगबंधन जनता में केवल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. कभी कह देगा कि गरीबों को जो 10-10 हजार रुपये मिला है, वह वापस ले लेगा. तभी कहेगा कि 125 यूनिट बिजली जो मिल रहा है, वह बाद में वसूल लेगा. जान लें, वसूल नहीं लेगा, यह गरीबों को समर्पित किया गया है. इसी कारण से 27 करोड़ गरीब, गरीबी रेखा से ऊपर गए हैं. हम काम के नाम पर वोट मांगते हैं, वह एमवाय समीकरण के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जात के नाम पर वोट मांग रहे हैं.