BIG BREAKING : बाघमारा विधायक ढुलू महतो धनबाद लोकसभा सीट से किया नामांकन
बाघमारा : भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुलू महतो ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया. नामांकन के समय बड़ी संख्या में पार्टी के वरीय नेता एवं कार्यक्र्ता मौजूद रहे.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके नामांकन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,सांसद पीएन सिंह,विधायक राज सिन्हा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. नामांकन के बाद पार्टी प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो किया. रोड शो मेमको मोड़ से लेकर गोल्फ ग्राउंड तक हुआ. इसके बाद गोल्फ ग्राउंड में जनसभा हुई.
ढुल्लू महतो झारखंड के बाघमारा (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) से वर्ष 2009 में 19,960 वोटों के अंतर से 2014 तक झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के विधायक के रूप में रहे थे. 2014 में 29,623 वोटों के अंतर से से 2019 तक भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और 824 वोटों के मामूली अंतर से जीते थे.
                                




