BIG BREAKING : नीरज सिंह हत्याकांड मामले में संजीव सिंह समेत सभी 10 आरोपी कोर्ट से बरी, समर्थकों में खुशी

Edited By:  |
big breaking big breaking

धनबाद :इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से है जहां नीरज सिंह सहित 4 लोगों की हत्या मामले में मुख्य आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी 10 आरोपी को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है.

एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी के न्यायालय ने बुधवार को भरी अदालत में धनबाद के सबसे चर्चित हत्याकांड में अपना फैसला सुनाया. 21 मार्च 2017 की शाम सरायढेला के स्टील गेट में नीरज सिंह, उनके पीए अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी और ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मामले में नीरज सिंह के अनुज अभिषेक सिंह की लिखित शिकायत पर संजीव सिंह,उनके भाई सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह,जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, झरिया के गया सिंह और महंत पांडेय को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. जांच के बाद पुलिस ने इस कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. चार्जशीट में मनीष सिंह,गया सिंह और महंत पांडेय का नाम नहीं था. इनके खिलाफ पुलिस को साक्ष्य नहीं मिले. कोर्ट ने सुल्तानपुर के कुर्बान अली ,बलिया के चंदन सिंह एवं सुल्तानपुर के शिबू के अलावा शूटरों को धनबाद बुलाने के आरोपी यूपी सुल्तानपुर लंभुआ के पंकज सिंह ,समस्तीपुर के डबलू मिश्रा, उसके दोस्त झरिया के विनोद सिंह,सरायढेला के रणवीर धनंजय सिंह ,रंजय सिंह के भाई संजय सिंह और जैनेंद्र सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--