BIG BREAKING : झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा! आधिकारिक पुष्टि नहीं

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार देर शाम इस्तीफा दिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. उनके इस्तीफे को सरकार ने स्वीकार किया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि उनके स्थान पर नए पुलिस प्रमुख कौन होंगे.

1990 बैच के इस आईपीएस अधिकारी को सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी बनाए जाने के निर्णय को कोर्ट में भी चुनौती दी गई थी. इस मामले में भाजपा के बड़े नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दायर अवमानना याचिका स्वीकृत नहीं की जा सकती है.

मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लगातार तीन पत्र लिखकर नियुक्ति को नियम विरुद्ध करार दिया था. उन्हें आईपीएएस अधिकारियों की प्रोन्नति से संबंधित यूपीएससी की बैठक में भी आने के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था.

झारखंड में डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रोन्नति से संबंधित मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता की भूमिका पर सवाल उठे थे. केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने अनुराग गुप्ता के कार्यकाल विस्तार की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कुछ प्रमोशन मामलों पर फैसला टाल दिया गया था.