BIG BREAKING : छपरा में थाना परिसर में पुलिस वाहन के धक्के से महिला की मौत, परिवार में मातम
छपरा: बड़ी खबर बिहार के छपरा से है जहां शहर के नगर थाना परिसर में पुलिस वाहन के धक्के से महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक महिला थाना में रसोईया का काम करती थी. थाना में भोजन बनाने के बाद वह घर जाने के लिए निकल रही थी. एएलटीएफ टीम की स्कॉर्पियो का प्राइवेट चालक बिहार व सहचालक कुंदन दोनों स्कॉर्पियो में बैठे थे.इसी दौरान कुंदन के द्वारा स्कॉर्पियो को स्टार्ट कर दिया गया जिसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर थाना परिसर में खड़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए उस महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौत हो गई. घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अचेत अवस्था में उस महिला को छपरा सदर अस्पताल पहुंचायाजहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. मृत महिला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुथहट्टी मोहल्ला निवासी गोविंद प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी आरती देवी बताई गई है,जो कि थाना में रसोईया का काम करती थी. उसे निजी तौर पर थाना का खाना बनाने के लिए रखा गया था.
वहीं घटना के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष को सूचना दी गई. सूचना के बाद एसएसपी ने नगर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष कुमार ने बताया कि एएलटीएफ टीम के द्वारा छापेमारी के लिए प्राइवेट स्कॉर्पियो को हायर किया गया है. जिसमें प्राइवेट चालक बिहारी और कुंदन वाहन में ही थे. कुंदन के द्वारा स्कॉर्पियो को स्टार्ट किया गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटना कर बैठी. इसके बाद उनके द्वारा दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. वहीं चालक बिहारी को गिरफ्तार किया गया है.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--





