BIG BREAKING : धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

Edited By:  |
big breaking big breaking

धनबाद:बड़ी खबर धनबाद से है जहांकेंदुआडीह में जहरीले गैस रिसाव होने से अब तक 2 महिलाओं की मौत हो गई है. वहींएक दर्जन से अधिक लोग अब भी बीमार हैं. इसको लेकरगुस्सायेलोगों ने केंदुआडीह में धनबाद-रांची मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है. लोगसुरक्षित स्थान और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती,मस्जिद मुहल्ला ऑफिसर कॉलोनी में बुधवार दोपहर से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. जहरीली गैस रिसाव होने के कारण लोगों में दहशत है. जहरीली गैस के कारण प्रियंका देवी नाम की महिला की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गैस के कारण बीमार हो चुके है. सभी अपना इलाज अलग अलग अस्पताल में करा रहे हैं.

गैस रिसाव होने की सूचना के बाद बीसीसीएल अधिकारी,स्थानीय थाना की पुलिसएवंविधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. बीसीसीएल के अधिकारी माइकिंग कर लोगों को घरों से जाने के लिए कह रहे हैं.

घटना से बीसीसीएल के प्रति लोगों में आक्रोश है.

गैस रिसाव को बंद करने का माँग कर रहे हैं. सभी लोग सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि प्रियंका देवी शादी से मंगलवार को लौटी थी. आज दोपहर तक घर से बाहर नहीं आने पर आसपास के लोग दरवाजा खटखटाये.कोई आवाज नहीं आने पर लोग दरवाजा को तोड़ अंदर प्रवेश किये. महिला के मुंह से झाग निकल रहा था. लोग आनन फानन में महिला कोSNMMCHलेकर आये जहांडॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा प्रियंका देवी की मौत गैस के कारण हुआ है. दर्जनों लोग चपेट में आ चुके हैं. अगर गैस रिसाव को बन्द नहीं किया गया तो कई लोगों की जान जा सकती है. सुरक्षित स्थान पर बसाया जाय. माँग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---