BIG BREAKING : ACB की टीम ने पलामू के CS डॉ. जान एफ केनेडी को 50 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा
Edited By:
|
Updated :30 Sep, 2022, 03:53 PM(IST)
Reported By:
पलामू:इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से जहां एसीबी की टीम ने पलामू के सिवल सर्जन डॉ.जान एफ केनेडी को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एक कंपनी के कर्मी से बिल भुगतान के एवज में डॉ. जॉन एफ केनेडी रिश्वत ले रहे थे.
बताया जा रहा है कि परिवार नियोजन योजना के लिए क्लिनिकल आउटरिच कंपनी की टीम से जिला स्वास्थ्य समिति का एमओयू हुआ था. इस एमओयू के जरिये परिवार नियोजन योजना का सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मॉनेटरिंग किया जाना था. इसी एमओयू के तहत कंपनी का बिल बकाया था. बिल के भुगतान के एवज में डॉ. जॉन एफ केनेडी ने 1 लाख रु. घूस की मांग की थी. लेकिन कंपनी के कर्मी गोल्डन कुमार ने घूस की शिकायत एसीबी से की. पलामू की एसीबी की टीम ने डॉ.जॉन एफ केनेडी को उनके निजी आवास से आज दोपहर में उन्हें 50 हजार रु. रिश्वत लेते अरेस्ट किया है.