BIG BREAKING : औरंगाबाद में मां ने 4 बच्चे को जहर खिला खुद खाई जहर, अस्पताल में 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
औरंगाबाद : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला ने अपने 4 बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा ली. पांचो को छटपटाते देखकर आरपीएफ जवान एवं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. सीएचसी में इलाज के दौरान 3 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं मां और उसके एक लड़के को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर मां ने अपने 4 बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा ली. घटना के बाद आरपीएफ जवान एवं लोगों ने सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी, 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई. 6 वर्षीय रितेश कुमार एवं इसके मां 40 वर्षीय सोनिया देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया.
अस्पताल में आए सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि मंगलवार की रात पति-पत्नी में कुछ झगड़ा होने की जानकारी मिला. सुबह उनकी पति रवि बिंद कहीं काम करने के लिए चले गए थे. इसी दौरान सोनिया देवी अपने चारों बच्चों को साथ लेकर स्टेशन पर आने की जानकारी मिला. सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर , एस आई इंदल कुमार अपने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद एवं मौसी बेबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. सोनिया देवी का मायके नालंदा जिला है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जवानों द्वारा सूचना मिली कि डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं. पांचों को टेम्पु से रफीगंज अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ मां ने खुद को खाकर चारों बच्चों को जहर खिलाया जिसमें तीन बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई एवं एक पुत्र रितेश कुमार एवं सोनिया देवी की स्थिति नाजुक देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफरकरदियागया.
औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट—