CRIME NEWS : साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..
NAWADA:-साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है.7 शातिर साइबर अपराधियों को 8 एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शातिर साइबर जालसाज बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से सस्ते दर पर लोन आदि के नाम पर ठगी कर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह और बेलधा और शाहपुर के पार्वती पहाड़ इलाके में छापेमारी की.इसमे कुल 7 साइबर अपराधियों को दबोचा है , पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से सस्ते दर पर लोन आदि के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग जिले के सिमरिडीह, शाहपुर और बेल्धा गांव के विश्वनाथ प्रसाद उमेश कुमार मोहित कुमार रविकांत कुमार ,शैलेश कुमार ऋषि कुमार और मुरारी कुमार शामिल है ।पुलिस ने छापेमारी के क्रम में कुल 10 मोबाइल , 2 फर्जी सिम कार्ड , कई पन्नों का कस्टमर डाटा भी जब्त किया है
.