Bihar : जमुई में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल टैंकर के अंदर से 14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Big action by excise department in Jamui  Big action by excise department in Jamui

JAMUI :जमुई में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से लायी जा रही 14 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। डुमरी चेक पोस्ट पर सुबह हुई इस कार्रवाई में दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए।

उत्पाद अधीक्षक सुभाष पाण्डेय ने बताया कि शराब की खेप पश्चिम बंगाल से गिरिडीह जिला होते हुए जमुई ले जायी जा रही थी। होली के मद्देनजर शराब तस्करों की बड़ी सक्रियता को देखते हुए विभाग ने चार टीमें गठित की।

डुमरी चेकपोस्ट पर जब पेट्रोल टैंकर को स्कैनर से जांच किया गया तो उसमें शराब की पुष्टि हुई। टैंकर की तलाशी में 14 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक के अनुसार यह शराब जमुई के तस्कर को डिलीवरी की जानी थी। पकड़े गए दोनों तस्कर से पूछताछ जारी है। विभाग जल्द ही इस रैकेट के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने का दावा कर रहा है।

(जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट)