Bihar : नवादा में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण आवास सहायक को किया बर्खास्त


NAWADA :नवादा जिले के मेस्कौर प्रखंड के मिर्जापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक रणधीर कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रियंका रानी द्वारा 18 फरवरी की तिथि में बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया है।
अनैतिक आचरण, अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाह होने के आरोप में उन्हें सेवा मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि, उस वायरल वीडियो/ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं की जा रही है लेकिन जो बातें छनकर आ रही है, उसमें सेवा से बर्खास्तगी के आधार को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
उक्त वायरल वीडियो/ऑडियो के बारे में कहा जा रहा है कि आवास सहायक रणधीर का किसी व्यक्ति से बातचीत हो रहा है, जिसमें रुपये लेनदेन यानी भ्रष्टाचार और अश्लीलता का जिक्र भी है। अय्याशी/भ्रष्टाचार से जुड़ा यह वीडियो/ऑडियो सामने आने के बाद ही यह कार्रवाई की गई। बर्खास्तगी के आदेश में इस बात का जिक्र है कि प्रखंड के बीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर उक्त कदम उठाया गया है।
बता दें कि जिले के सभी पंचायत में पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में जरूरतमंद लाभार्थियों का नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है। सर्वे करने का काम पंचायत स्तर पर ग्रामीण आवास सहायकों को दिया गया है। जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक नहीं है, वहां के पंचायत सचिव अथवा पंचायत रोजगार सेवक को जिम्मेदारी दी गई है। अब नाम जोड़ने की आड़ में अवैध वसूली और अय्याशी का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी हतप्रभ हैं।
मामला सामने आने के बाद जांच हुई और प्रथमदृष्टया मामला सही पाया गया, तब जाकर बीडीओ की रिपोर्ट पर आवास सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई। उन्हें सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया। आवास सहायक संविदा के आधार पर नियुक्त थे।