बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जुए के अड्डे पर मारा छापा, लाखों रुपयों के साथ 13 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Big action by Buxar police  Big action by Buxar police

BUXAR :बक्सर पुलिस कप्तान के निर्देश पर नगर थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 13 लोगों को 1 लाख 39 हजार 600 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठठेरी बाजार स्थित संजय मेडिकल हॉल के सामने जुए के अड्डे का संचालन हो रहा है। सूचना मिलने के साथ ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा द्वारा एक टीम का गठन कर ठठेरी बाजार स्थित दीना के मकान में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान वहां एक बंद कमरे में कुछ युवक जुआ खेलते नगद के साथ पकड़े गए है। पुलिस ने मौके से कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 39 हजार रुपये पुलिस ने नगद और एक ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी युवकों को आगे की कार्रवाई के बाद जेल भेजने में लगी है।

फिलहाल गिरफ्तार युवकों की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बारे में कशिश न्यूज़ से बातचीत करते हुए मॉडल थाना बक्सर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार ठठेरी बाजार मोड़ पर एक मकान में छापेमारी की गई, जहां से 1 लाख 39 हजार 600 रुपये नगद और ताश की गड्डी के साथ 13 युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

सभी जुआ अड्डे से गिरफ्तार हुए लोगों में भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष के पति समेत चार अन्य लोग एसे है जो बड़े जुआरियों के लिए चर्चित चेहरा है पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सभी जुआरियों के नाम का खुलासा भी कर रहीं हैं.