भुरकुंडा में कोल स्टॉक में लगी आग : फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी
रामगढ़: खबर हैरामगढ़ की जहां भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में कोयले स्टॉक में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद अग्निशमन की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. वैसे अगलगी की घटना से जान माल की कोई क्षति नहीं पहुंची है.
बताया जा रहा है कि भुरकुंडा में कोयले में लगी आग की ऊंची लपटों से लोग डरे सहमे हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने से करीब 100 टन कोयला जल कर राख हो गया है. लोगों का कहना है कि केवल भुरकुंडा रेलवे सइडिंग में 40 हजार मीट्रिक टन से अधिक कोयला जमा है. प्रशासन की ओर से आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. क्योंकि आग की लपट और भीषण गर्मी के कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि आग कितने दूर में फैली हुई है. हालांकि पोकलेन मशीन से कोयले के स्टॉक के किनारे वाले हिस्से को हटाकर दूसरे जगह रखा जा रहा है. आग को बुझाने के लिए लगातार पानी का छिड़काव हो रहा है.