भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का जलवा : चिटाहीधाम में भक्ति गीतों पर रातभर झूमे लोग, सांसद व विधायक ने पवन सिंह का किया स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
bhojpuri superstar pawan singh ka jalwa bhojpuri superstar pawan singh ka jalwa

बाघमारा : धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाहीधाम श्री श्री रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव सह नौ दिवसीय महायज्ञ के मौके पर रविवार रात भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंच पर गायक पवन सिंह के पहुंचते ही उनके फैंस चारों ओर से मिलने के लिए उतारु नजर आए. मंच पर चढ़ने तक के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद भीड़ को देखते हुए पवन सिंह को पीछे के रास्ते से मंच पर चढ़ाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. सांसद ढुलू महतो,विधायक शत्रुघ्न महतो सहित अन्य ने पवन सिंह को सम्मानित व स्वागत किया.

मंच पर पवन सिंह के पहुंचते ही उसके फैंस दर्शक झूम उठे. मंच से सुपर स्टार पवन सिंह ने जय श्री राम का नारा लगाया. पूरा चिटाही धाम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. देवी गीत ओम जयंती मंगलकारी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीत पवन सिंह ने गाए.

पवन सिंह ने माई डोली चलीला सेवक घरवा...ओहि डोलिया के बघवा हांकर से दुनिया में शोर भईल बा...,देवी की इस गीत पर दर्शक झूमने लगे. इसके बाद नगर नगर में द्वीप जला दो अयोध्या में राम आ गए...जैसी भक्ति गीत पवन सिंह ने गाए. उनके फैंस रातभर भक्ति गीतों पर झुमते रहे.

कार्यक्रम का समय बढ़ने के साथ ही भीड़ काफी बढ़ गई. आयोजन में जुटे लोगों को भीड़ को संभालने में पसीने छूट रहे थे. पूरा पंडाल भरा पड़ा था. पंडाल के बाहर भी लोगों को नियंत्रण नहीं किया जा पा रहा था. सांसद ढुल्लू महतो मंच से बार बार लोगों से संयम बनाने की अपील करते रहे.

वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिएआयोजक और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हल्का लाठी चटकाना पड़ा. लेकिन फैन्स अपने चहेते को देखने एक झलक पाने केलिए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं दिखे. पवन सिंह खुद अपने फैन्स को समझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था.