भोजपुरी सिंगर कल्लू को राहत : गाने में अश्लीलता का लगा था आरोप, कोर्ट से कहा- जाति विशेष पर नहीं करेंगे टिप्पणी
बक्सर : भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू को जाति आधारित गीत गाने के मामले में न्यायालय से जमानत मिल गई है। इसके पूर्व वह अग्रिम जमानत पर चल रहे थे, जिसके बाद मंगलवार को वह सीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत हुए जहां उनके पिता को जमानतदार बनाते हुए उनसे तथा यह सुनिश्चित कराते हुए कि वह दोबारा इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी किसी जाति विशेष पर नहीं करेंगे। जिसके बाद अब कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी है।
जानकारी मिल रही है कि भोजपुरी सिंगर कल्लू ने एक स्टेज प्रोग्राम में जाति विशेष के ऊपर एक गीत गाया था। जिसको लेकर उनके जमकर आलोचना भी हुई थी। इंटरनेट मीडिया पर उनका यह गीत सामने आने के बाद एक तरफ जहां उन पर अलग-अलग लोगों के द्वारा अपनी टिप्पणियों से उनकी आलोचना की गई थी।
वहीं, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार यादव के द्वारा उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई जिसमें उन्होंने अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. मामला इसी माह 9 फरवरी को दर्ज कराया गया था। हालांकि अब सिंगर को कोर्ट ने मामले में राहत दे दी है।